संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खाई में मिली व्यक्ति की लाश, पुलिस दोस्तों से कर रही पूछताछ – MUSSOORIE PERSON DIED

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में धनौल्टी मार्ग पर बासाघाट के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई. हादसा देर रात को हुआ. बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ बासाघाट घूमने के लिये गया था, तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और बैलेंस बिगड़ कर खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक चांद आरिफ अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी मलिंगार रोड कैंट मसूरी उम्र 34 वर्ष अपने दोस्तों के साथ धनौल्टी मार्ग पर बासाघाट के पास घूमने गया था. तभी वहां अचानक से उसका पैर फिसल गया और वो सीधा खाई में जा गिरा. चांद आरिफ अंसारी के दोस्तों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मसूरी कोतवाली संतोष कुंवर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन चांद आरिफ जिस खाई में गिरा था, वो काफी गहरी थी. इसीलिए पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड के जवानों में खाई में उतकर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

बताया जा रहा है कि काफी गहराई में जाकर रेस्क्यू टीम को चांद आरिफ मिला. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने आरिफ को खाई से निकाला और उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया. मसूरी कोतवाली संतोष कुंवर ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरिफ के दोस्तों भी पूछताछ की जा रही है.


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *