मुख्य सचिव ने किया बदरीनाथ और केदारनाथ का दौरा, चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा – CS ANAND VARDHAN VISIT

रुद्रप्रयाग/चमोली: उत्तराखंड मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शनिवार 26 अप्रैल को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा. इसके अलावा उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यात्रा से संबंधित कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

केदारनाथ का दौरा: केदारनाथ धाम के कपाट आगामी दो मई को खुलने जा रहे है. कपाट खुलने से पहले शनिवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन केदारनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ धाम में सबसे पहले मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों पर बनाए गए बेली ब्रिज का भी निरीक्षण किया.

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि पुल का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में और अधिक सुविधा व सुगमता प्राप्त होगी. उन्होंने आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन रेन शेल्टरों में एलईडी साइनेज लगाए जाने चाहिए, ताकि यात्रियों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि शौचालय, मेडिकल सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं किस स्थान पर उपलब्ध हैं.

फोटो- उत्तराखंड शासन.

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि कतार में खड़े यात्रियों को गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि वे ठंडे मौसम में भी आरामदायक अनुभव प्राप्त कर सकें. उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर सरस्वती नदी के किनारे बने आस्था पथ तक की स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और वहां स्थापित शौचालयों की स्थिति को परखा. इसके साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बने सभी कॉटेजों की मरम्मत समय पर पूरी की जाए और उनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

Kedarnath Dham

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी कर ली जाएं. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने रुद्र प्वाइंट और घोड़ा पड़ाव का भी निरीक्षण किया. इन स्थलों पर उन्होंने यात्रियों की भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा, विश्राम और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की.

फोटो- उत्तराखंड शासन.

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं. यात्रा मार्ग से लेकर धाम क्षेत्र तक सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली गई हैं, जो कुछ शेष कार्य हैं, उन्हें भी यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा.

बदरीनाथ धाम: केदारनाथ धाम के बाद मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बदरीनाथ धाम का दौरा किया. मुख्य सचिव ने बदरानाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने एराइवल प्लाजा, सिविक एनीमिटी सेंटर, बदीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *