मसूरी में चलती कार में लगी भयानक आग, चालक और सवारियों की बाल-बाल बची जान – MUSSOORIE CAR BURN

मसूरी: कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास एक चलती टैक्सी कार ने अचानक से आग पकड़ ली. जिससे कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि कार सवार पांच लोग समय रहते नीचे उतर गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई. बताया जा रहा है कि इस कार में चालक समेत एक बच्चा और पांच लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम कैंपटी फॉल से घूमकर पर्यटक मसूरी वापस आ रहे थे. जैसे ही वो मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार में से अचानक से धुआं निकलने लगा और देखते ही कार ने आग भी पकड़ ली. ऐसे में कार चालक ने आनन-फानन में अंदर बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी वहां भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कार पर भयानक तरीके से जलने लगी

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. फायर सर्विस के जवानों ने कार में लगी आग को बुझाया. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे खड़ा किया, फिर यातायात को सुचारू किया.

कार चालक ने कही ये बात: कार चालक शोएब ने बताया कि वो देहरादून के माजरा से सवारी लेकर उन्हें कैंपटी फॉल घुमाने आया था. वापस आते समय मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा और एकाएक कार ने आग पकड़ ली. जिसके बाद सभी लोगों ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई.

क्या बोली पुलिस? मसूरी पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, कार सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी कार से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है. आग लगने के मामले में कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है.


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *