काशीपुर में सीएम धामी ने दी ये सौगातें, पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- ऐसे राक्षसों का अंत करेगी हमारी सेना – CM DHAMI IN KASHIPUR

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों की लागत से तैयार एआरटीओ कार्यालय और नवनिर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने नवनिर्मित ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक हरिद्वार और ऋषिकेश का वर्चुअली लोकार्पण किया. साथ ही सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के वार्डों के लिए वाटर कूलर और निशुल्क एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ भी किया.

बीते रोज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कार्यक्रम को बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. इस दौरान मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. काशीपुर पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने सबसे पहले कुंडेश्वरी के पास एस्कॉर्ट फार्म में 4 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया.

इसके अलावा 4 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से तैयार काशीपुर/नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी लोकार्पण किया. वहीं, एआरटीओ कार्यालय के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इससे सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी. इसके बाद सीएम धामी कार से कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं पब्लिक स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत कैलाश चंद्र गहतोड़ी के पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

CM Dhami in Kashipur

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ‘जिस तरह से आतंकियों ने लोगों को गोली मारी, उससे पूरा देश शोक और दुख में है. जिस तरह से एक-एक नाम पूछ कर गोली मारी गई, उससे उनके जिहादी इरादे सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ऐसे राक्षसों, आतंकियों और अलगाववादियों का अंत करेगी.’


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *